फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है। मaहादेव के भक्तों को हर साल महाशिवरात्रि का इंतज़ार रहता है । महाशिवरात्रि 2024 इस साल आने में बस थोड़ा ही समय बाकी है ।
8 मार्च 2024 – महाशिवरात्रि 2024 MahaShivratri 2024
महाशिवरात्रि 2024 इस साल 8 मार्च को मनाई जाएगी । इस पुरे दिन शिव भक्त महादेव की पूजा और उनके ध्यान में मग्न रहते है। महादेव जिसपे भी कृपा करते है उसको धन्य कर देते है। महाशिवरात्रि का पर्व सभी के मैं में एक उत्साह और प्रेम भर देता है।
भोलेनाथ वैसे तो सभी से प्रेम करते है और सभी की मनोकामना पूरी करते हैं । मगर महाशिवरात्रि पे जो भी भक्त महादेव की दिल से पूजा और आराधना करता है भोलेनाथ ज़रूर उसकी मनोकामना पूरी करते hai.
पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि 8 मार्च 2024 को रात 09.57 से शुरू होगी और अगले दिन 09 मार्च 2024 को शाम 06.17 मिनट पर समाप्त होगी. शिवरात्रि की पूजा रात में होती है.
महाशिवरात्रि २०२४ MahaShivratri 2024
Mahashivratri Significance / Mahashivratri Importance
महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है ।
महाशिवरात्रि बनाने के पीछे दो कारण है। कहते है इस दिन माता पारवती और शिवजी का विवाह हुआ था। कहते है की इसी दिन महादेव ने ग्रहस्त जीवन में प्रवेश किया था । मान्यता है की इसी दिन शिवलिंग प्रकट हुए थे और इस दिन शिवलिंग की पूजा करेने से समस्त पाप नष्ट हो जाते hai.