ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव – ये मंत्र दिलाएगा माता पार्वती और देवों के देव महादेव की खास कृपा
OM NAMAH PARVATI PATAYE HAR HAR MAHADEV MEANING – अगर आपके विवाह में या वैवाहिक जीवन में कोई भी तरह की परेशानी है तो ये मंत्र दिलाएगा माता पार्वती का आशीर्वाद और आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी
ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव – OM NAMAH PARVATI PATAYE HAR HAR MAHADEV –
अर्थ-
यह मंत्र का मतलब है मैं पार्वती के पति
महादेव को प्रणाम करता हूं या करती हूं
ये मंत्र बेहद चमत्कारी मन गया है इसके उच्चारन से भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष कृपा मिलती है और वैवाहिक जीवन की समस्याओं से आराम मिलता है
मंत्र का जाप कैसे करना है
आपका मुख उत्तर की और होना चाहिए और आपके सामने शिव और पार्वती की प्रतिमा होनी चाहिए। मंत्रों का जाप रुद्राक्ष माला से करें। जो आपकी इच्छा हो उस प्रकार भगवान शिव से कहके उतनी ही माला या जप करें